DevBhoomi Insider Desk • Wed, 13 Jul 2022 11:03 am IST
उत्तराखंड में IFS अधिकारियों के हुए तबादले
उत्तराखंड में आईएफएस यानी भारतीय वन सेवा अधिकारियों को लेकर आखिरकार शासन ने तबादला सूची जारी कर दी है. शासन की तरफ से जारी हुई सूची में वन मुख्यालय से लेकर फील्ड स्तर के आईएफएस अधिकारियों के जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है. दरअसल, लंबे समय के बाद उत्तराखंड में आईएफएस अधिकारियों के जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है. शासन की ओर से जारी तबादला सूची के मुताबिक, डॉ. धनंजय मोहन को प्रबंध निदेशक उत्तराखंड वन विकास निगम की जिम्मेदारी दी गई है, अब तक वो अस्थाई तौर पर इस पद को देख रहे थे. इसके कई अधिकारियों के जिम्मेदारी में फेरबदल किया गया है.