Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Jan 2022 7:30 am IST


मंडी समिति कार्यालय लक्सर लाने की मांग को अड़े व्यापारी


लक्सर: मंडी समिति कार्यालय को लक्सर में वापस लाने की मांग को लेकर व्यापारी मुखर हो गए हैं। व्यापारियों ने मंडी कार्यालय लक्सर आने तक अपने लाइसेंस का नवीनीकरण कराने से इन्कार कर दिया है। इधर, मंडी प्रशासन अब लाइसेंस का नवीनीकरण न कराने वाले व्यापारियों को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है।

अभी तक लक्सर में चल रहा मंडी समिति का कार्यालय कुछ समय पहले उपमंडी स्थल गोवर्धनपुर में शिफ्ट कर दिया था। उस समय व्यापारियों ने इसका विरोध किया, लेकिन इसके बाद नए कृषि कानून लागू होने के बाद मंडी शुल्क और लाइसेंस की अनिवार्यता समाप्त होने पर व्यापारियों ने इसे अधिक तवज्जो नहीं दी, लेकिन कृषि कानून वापसी के बाद एपीएमएसी एक्ट दोबारा लागू होने पर अब व्यापारी मंडी कार्यालय को वापस लक्सर शिफ्ट करने की मांग को लेकर मुखर हो गए हैं। पूर्व में मंडी समिति में करीब दो सौ व्यापारियों के लाइसेंस बने थे, लेकिन अब इनकी संख्या एक चौथाई से भी कम है। अब एपीएमसी एक्ट लागू होने के बाद मंडी समिति की ओर से नए लाइसेंस बनवाने और नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं लेकिन व्यापारी मंडी कार्यालय को लक्सर में शिफ्ट करने तक लाइसेंस का नवीनीकरण कराने को तैयार नहीं हैं। लक्सर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि मंडी समिति का मुख्य कार्यालय वर्षो से लक्सर में ही चल रहा है। कार्यालय गोवर्धनपुर शिफ्ट करने पर लक्सर और लंढौरा, रायसी, सुल्तानपुर के व्यापारियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उधर, मंडी समिति के सचिव लवकेश गिरी ने बताया कि व्यापारियों की मांग को देखते मंडी समिति कार्यालय लक्सर में खोलने के लिए मुख्यालय से अनुमति ली जाएगी।