Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 17 Oct 2022 6:00 pm IST

अपराध

आंध्र प्रदेश : 18 कुत्तों को जहर देकर दी मौत, कहा- सरपंच ने दिया था आदेश


आंध्र प्रदेश के एलुरू जिले में किसी व्यक्ति ने एक साथ 18 कुत्तों को मौत दे दी। बताया जा है कि, इन कुत्तों को जहर देकर मारा गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के वीरबाबू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

वहीं वीरबाबू ने पूछताछ के दौरान बताया कि, उसे ऐसा करने का आदेश मिला था। चेबरोल गांव के सरपंच और सचिव ने उसे आदेश दिया था कि जहरीला इंजेक्शन देकर इन कुत्तों को मार डालो। 

इधर, इतनी बड़ी संख्या में कुत्तों की मौत के बाद डॉग लवर्स संगठनों ने ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।