Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Jun 2022 8:00 am IST


लॉन्च से पहले ही लीक हुआ Moto G Go का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन...


बहुत जल्द भारत में मोटोरोला अपना एक नया G-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन भारत में 7 जून को लॉन्च किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं इसके संभावित स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के बारे में।

डिजाइन और स्पेसिफिकेशन

Moto G Go की डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको डिस्प्ले के चारों ओर काफी मोटे बेजल दिया जाएगा। वहीं इसमें आपको वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले भी दिया जाएगा। जबकि इसमें मल्टी-टच डिस्प्ले में IPS LCD पैनल होगा। इसके वॉल्यूम और पावर बटन दाएं किनारे होंगे और बाएं किनारे में माइक्रोएसडी कार्ड और सिम ट्रे के लिए एक स्लॉट दिया जा रहा है।

अगर वहीं बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो इसमें आपको  13MP का मुख्य कैमरा, 2MP का सेकेंडरी कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। यहीं नहीं इसमें LED Flash भी दी गई है।