हरिद्वार : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री उत्तराखंड दौरे पर रहे. जैसे ही धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड किया उसके बाद से ही उत्तराखंड की पूरी मीडिया उनके पीछे लग गई. जिसके बाद धीरेंद्र शास्त्री आखिरकार देर शाम हरिद्वार के दिव्य योग आश्रम पहुंचे. इस दौरान अचार्य बालकृष्ण भी धीरेंद्र शास्त्री के साथ दिखे. इस मौके पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा हरिद्वार पहुंचकर उन्हें बहुत ही अद्भुत अनुभूति प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा आचार्य बालकृष्ण उनके बड़े भाई हैं. यहां लोगों से मिलने के बाद धीरेंद्र शास्त्री छतरपुर के लिए रवाना हो गये. गौर हो कि बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके ऊपर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा है. उनसे इसके बारे में प्रमाण मांगे जा रहे हैं. अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने कहा जब बागेश्चर धाम सरकार को चमत्कार साबित करने के लिए चुनौती दी गई है तो कथा बीच में ही छोड़कर वह चले गए.बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान लोगों की समस्याएं सुनने और उसका समाधान करने का दावा किया जाता है. कहा जाता है कि भूत, प्रेत से लेकर बीमारी तक का इलाज बाबा की कथा में होता है. बाबा के समर्थक दावा करते हैं कि बागेश्वर धाम सरकार इंसान को देखते ही उसकी हर तरह की परेशानी जान लेते हैं.