पौड़ीः बुआखाल-रामनगर-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां बारिश के चलते एक सूखा चीड़ का पेड़ सीधे अल्टो कार के ऊपर जा गिरा. गनीमत रही कि पेड़ कार के अगले हिस्सा में गिरा, जिससे कार सवार तीन लोगों की जान बाल-बाल बच गई. हालांकि, घटना में उन्हें मामूली चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि कार पौड़ी से चाकीसैंण एसबीआई बैंक का कैश ले जा रही थी. तभी पौड़ी से पाबौ के बीच चोपड़ियू के पास यह हादसा हो गया.बता दें कि पौड़ी जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसके चलते सोमवार को पौड़ी-बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चोपड़ियू के पास एक अल्टो कार के ऊपर चीड़ का सूखा पेड़ गिर गया. जिससे कार सवार तीन लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पाबौ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पाबौ अस्पताल पहुंचाया. पेड़ गिरने से हाईवे पर यातायात भी बाधित हो गया. इस घटना के बाद अन्य वाहन चालक और यात्री घबराए हुए हैं. पुलिस ने भी सभी से सावधानीपूर्वक आवाजाही करने की अपील की है.