पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर बुधवार तड़के करीब 04: 35 मिनट पर फायरिंग की घटना हुई। इस घटना में चार लोगों की मौत होने की सूचना है।
फिलहाल, घटना के बाद से ही स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया। पूरे इलाके को घेर लिया गया, और सील कर सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया गया है। फिलहाल, आपसी फायरिंग की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर से चार शव मिल चुके हैं। मारे गए चारों लोग 80 मीडियम रेजिमेंट के हैं। फायरिंग करने वाला सादे कपड़े में था। बताते चलें कि, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन से मैगजीन के साथ एक इंसास राइफल दो दिन पहले गायब हुई थी। जिसकी तलाश की जा रही है।