भूदेव लखेड़ा की 99 वीं जयंती, कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
टिहरी : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और टिहरी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भूदेव लखेड़ा की सोमवार को 99 वीं जयंती पर उन्हें कांग्रेस समेत विभिन्न संगठनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि उन्हें पंचायतों के पुरोधा के रूप में भी जाना जाता है। पंचायतों को सशक्त करने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष राकेश राणा और उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट की अगुवाई में लखेड़ा की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। मौके पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ममता उनियाल, उपाध्यक्ष मीना शाह, अनीता रावत, युवा कांग्रेस के नवीन सेमवाल, बलवीर सिंह कोहली मौजूद थे।