बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता के लिए प्रदेश सरकार ने वित्त नियंत्रक की नियुक्ति कर दी है. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के वित्त निदेशक जगत सिंह चौहान को तत्काल प्रभाव से बीकेटीसी के वित्त नियंत्रक का अस्थायी रूप से अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. दरअसल, बुधवार को उत्तराखंड सरकार ने बीकेटीसी में पहली बार वित्त नियंत्रक की नियुक्ति की गई है. बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने वित्त नियंत्रक की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है. अजेंद्र अजय ने बीते दिनों सीएम धामी से मुलाकात की थी. साथ ही प्रदेश के संस्कृति व धर्मस्व सचिव हरि चंद्र सेमवाल को पत्र लिख कर तत्काल वित्त नियंत्रक नियुक्त करने की मांग की थी. उन्होंने लिखा था कि बीकेटीसी में वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वित्त नियंत्रक की नियुक्ति आवश्यक है.