Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Jan 2022 7:00 am IST


देहरादून: कोरोना ने छीना काम तो मनरेगा ने थामा हाथ हजारों को सालभर मुहैया कराया रोजगार


देहरादून। यह किसी से छिपा नहीं है कि कोरोना संक्रमण के चलते बड़ी संख्या में नागरिकों के रोजगार पर ब्रेक लगा है। कोरोना की पहली व दूसरी लहर में बड़ी संख्या में युवा व अन्य व्यक्ति कामकाज छोड़कर घरों को लौटने को विवश हो गए थे। अब खाली हाथों को काम तो चाहिए और सरकार ने भी इस बात को समझते हुए मनरेगा जैसी योजनाओं में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए।

देहरादून जिला प्रशासन ने भी इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए और बीते साल की तरह इस दफा भी मनरेगा के माध्यम से लाखों व्यक्तियों को सालभर रोजगार मुहैया कराया। देहरादून जिले में दिसंबर माह तक ही 11 लाख से अधिक मानव दिवस सृजित कर दिए गए।