सीमांत जनपद में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिले भर के शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। कई मंदिरों में मेलों और भंडारे का आयोजन हुआ। जिला मुख्यालय के बड़ाबे क्षेत्र की ऊंची पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध थलकेदार मंदिर में कई श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर तक नंगे पैर पैदल यात्रा की। मंगलवार को जिला मुख्यालय के पुराना बाजार स्थित शिव मंदिर, घंटाकरण, सेरादेवल मंदिर, पांडेगांव शिव मंदिर, हुड़ेती महादेव मंदिर, पितरौटा कालसिन मंदिर, रई गुफा, थलकेदार, लटेश्वर, ध्वज स्थित खंडेनाथ आदि शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।
लोगों ने शिवलिग पर जलाभिषेक कर बेलपत्र, तरूड़, शकरकंद, बेर चढ़ाकर विधि-विधान से भगवान भोले शंकर की पूजा-अर्चना की। नगर के नजदीकी कपिलेश्वर मंदिर में शिवरात्रि का मेला लगा। भक्तों ने बारी-बारी से गुफा के भीतर प्रवेश कर भगवान शिव के दर्शन किए। रामगंगा और सरयू नदी के संगम पर स्थित रामेश्वर में विशाल मेला लगा। जिसमें पिथौरागढ़, चंपावत और अल्मोड़ा जनपद से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भागीदारी की। लोगों ने पवित्र संगम में स्नान करने के बाद रामेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया।