Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Jul 2023 7:09 pm IST


देहरादून में उफनते नाले में बहा व्यक्ति, पुलिया पार करते समय हुआ हादसा, सर्च ऑपरेशन जारी


पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. देहरादून में भी पुलिया के ऊपर पानी आने के एक व्यक्ति नाले में बह गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया है, लेकिन अभीतक नाले में बहे व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया है.जानकारी के मुताबिक 32 साल का रोहित गोयल अपने दो बच्चों के साथ देहरादून की डीएस कॉलोनी में रहता है. रोहित गोयल प्रिंटिंग प्रेस में मोहब्बेवाला में काम करता है. देहरादून में भारी बारिश के सभी नदी-नाले उफान पर है. बताया जा रहा है कि रोहित गोयल डीएस कॉलोनी से लगते हुए नाले के ऊपर बनी पुलिया पार कर रहा था, तभी पानी का बहाव इतना तेज आया कि रोहित गोयल को संभलने का मौका भी नहीं मिला और वो पुलिया से सीधे नीचे नाले में गिरा और पानी के तेज बहाव में बह गया.
स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर व्यक्ति तलाश की, लेकिन अभीतक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. हालांकि अभी सर्च ऑपरेशन जारी है.