Read in App


• Mon, 28 Jun 2021 12:55 pm IST


दुर्घटना को न्योता दे रही टूटी दीवार


उत्तरकाशी-तहसील क्षेत्र में बनाल ठकराल पट्टी के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली नौगांव पौंटी राजगढ़ी सड़क पर गोना के पास क्षतिग्रस्त सड़क सुरक्षा दीवार दुर्घटना को न्योता दे रही है, लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
व्यापार मंडल महामंत्री धनवीर रावत, दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुरेंद्र रावत ने कहा कि राजगढ़ी मार्ग पर गोना के पास दीवार डेढ़ साल से क्षतिग्रस्त है, जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों को आवाजाही जोखिमभरी हो रखी है। उन्होंने गडोली से पुजेली तक बदहाल सड़क पर भी पेंटिंग कार्य करने की मांग की। इधर, लोनिवि के ईई संजय सिन्हा का कहना है कि प्रस्ताव शासन में भेजा गया है।