हल्द्वानी। बरेली रोड स्थित मंगलपड़ाव क्षेत्र में रविवार रात एक अनियंत्रित कार शटर तोड़कर दुकान में घुस गई। दुकान क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि कार में सवार लोगों को मामूली चोट आई हैं।
रानीखेत से रविवार की रात एक कार बरेली की ओर जा रही थी। इस समय कार अनियंत्रित होकर अब्दुल्ला बिल्डिंग के पास एक दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुस गई। सूचना पर पहुंचे एसएसआई मंगल सिंह ने बताया कि कार चालक को झपकी आने से हादसा हो गया। कार चालक रानीखेत से परिवार के साथ वापस घर बरेली की ओर जा रहा था। बताया कि प्राथमिक उपचार के लिए सभी को अस्पताल भेजा है।