चम्पावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। जिसका शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है। गहतोड़ी के सीएम प्रतिनिधि बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इसके अलावा क्षेत्रीय जनता ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में चम्पावत का स्वर्णिम विकास होगा और यह जिला प्रदेश का विकास के मामले में पहला स्थान पाएगा। गहतोड़ी के सीएम प्रतिनिधि बनने पर चेयरमैन विपिन कुमार वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली, पूर्व चेयरमैन हर्षवर्धन सिंह रावत, विद्या जुकरिया, कलावती कापड़ी समेत अन्य लोगों ने खुशी जताई है।