Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 Aug 2022 3:57 pm IST


हल्द्वानी में ट्रक चालकों से लूट का आरोपित गिरफ्तार, दो फरार


बीते दिनों बरेली और प्रतापगढ़ से हल्द्वानी आए दो ट्रक चालकों को रामपुर रोड पर बंधक बनाकर लूट लिया गया था। मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके पास से नगदी बरामद हुई है। मामले में दो आरोपित अब भी फरार हैं।11 अगस्त को रामपुर रोड में बदमाशों ने ट्रक चालक जीत सिंह निवासी बहेड़ी को बंधक बनाकर सात हजार व मोहम्मद स्माइल निवासी उत्तर प्रदेश से दस हजार लूट लिए थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।
 
पुलिस ने 14 अगस्त की देर रात आरोपित जुनैद उर्फ गप्पू पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया है। उसके पास लूटे गए 10 हजार रुपये व एक मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने साथी मोहम्मद उवेश उर्फ मुन्नू पुत्र शाहिद मलिक निवासी इंदिरानगर काबुल का बगीचा व मोहम्मद जुबेर पुत्र मोबीन निवासी शनिबाजार रोड इंदिरानगर बरसाती ने इस घटना को अंजाम दिया है।