रुद्रपुर में बहन से प्रेम-प्रसंग के शक में भाई और उसके साथियों ने एक टेलर को पीट दिया। आरोप है कि पिटाई के दौरान आरोपियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की। पुलिस ने मामले में पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।