श्रीनगर में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं आए दिन गुलदार द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों से लोगों पर हमला करने की खबर सामने आती रहती है. जिससे लोगों में खौफ का माहौल है.वहीं श्रीनगर के बुगाणी रोड पर गुलदार के तीन शावक चहलकदमी करते दिखाई दिए. गुलदार के शावकों को कार से घर लौट रहे लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया. वहीं खोला गांव के पास गुलदार के शावक दिखने से ग्रामीणों में भय का माहौल है. क्योंकि मादा गुलदार बच्चों के साथ काफी आक्रामक हो जाती है. साथ ही अपने आसपास इंसानी हस्तक्षेप को वो बर्दाश्त नहीं करते हैं. इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. वहीं स्थानीय लोग लंबे समय से लगातार गुलदार देखे जाने की बात कह रहे हैं. लोगों ने गुलदार के शावक देखे जाने के बाद क्षेत्र में वन विभाग की गश्त बढ़ाने की मांग की है. जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.