उत्तरकाशी-उत्तराखंड में कोरोना केसों की कमी के बीच सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने के मूड में दिख रही है। अगर यात्रा शुरू करने की मंजूरी मिल जाती है तो गंगोत्री, बदरीनाथ, केदारनाथ सहित यमुनोत्री धामों के श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे। सरकारी प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने चारधाम देवस्थानम् बोर्ड को एक जुलाई तक यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया है। उनियाल ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशों के आधार पर ही चारधाम यात्रा शुरू करने पर विचार किया जाएगा। देश और प्रदेश में कोरोना माहमारी के चलते सरकार ने पिछले साल 2020 में भी यात्रा शुरू करने की अनुमति नहीं दी थी।