Read in App


• Tue, 26 Dec 2023 11:38 am IST


भारत में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक, डाक्टरों ने दी Alert रहने की सलाह, दिए यह सुझाव...


कोरोनावायरस को भले ही एंडेमिक स्टेज में मान कर चला जा रहा है पर वैश्विक स्तर पर इसके कारण संक्रमण की रफ्तार अब भी थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले एक महीने में चीन, सिंगापुर, यूएस और भारत सहित कई देशों में संक्रमण के मामलों में अचानक से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इन दिनों संक्रमण के अधिकतर मामलों के लिए ओमिक्रॉन के म्यूटेटेड वैरिएंट JN.1 को प्रमुख कारण माना जा रहा है।अध्ययनों में इस नए वैरिएंट की संक्रामकता दर अधिक बताई जा रही है जिसके कारण तेजी से इसके प्रसार का जोखिम बना हुआ है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों कोकोरोना से बचाव के लिए सर्तकता बरतते रहने की सलाह दे रहे हैं।
भारत में कोरोना की स्थिति की बात करें तो यहां संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दो राज्यों- कर्नाटक और केरल में दर्ज किए जा रहे हैं। 

सावधानी जरूरी वरना बिगड़ सकते हैं हालात - डॉक्टर कहते हैं, कोरोना भले ही अभी नियंत्रित है पर ये छुट्टियों का मौसम है। क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए लोग एकत्रित होंगे। दूसरी तरफ नए वैरिएंट की प्रकृति संक्रामक और शरीर में बनी प्रतिरक्षा को चकमा देने वाली देखी जा रही है। ऐसे में पार्टियों में एक भी व्यक्ति अगर संक्रमित होता है तो उससे संक्रमण का प्रसार बढ़ने का खतरा हो सकता है। इसलिए एहतियात बरतना जरूरी है।भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर इन दिनों जाने से बचना चाहिए, मास्क पहनने की शुरुआत फिर से करें। कोरोना खतरनाक भले ही न हो पर इसकी संक्रामकता जरूर अधिक है, इसलिए अलर्ट रहना बहुत जरूरी है।