Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Nov 2022 3:00 pm IST

नेशनल

असम-मेघालय बॉर्डर पर फिर भड़की हिंसा, जानिए आखिर क्यों शुरु हुआ ये खूनी खेल...?


असम-मेघालय बॉर्डर पर एक बार फिर से हिंसा भड़कने की खबर सामने आई है। अधिकारियों का कहना है कि, मेघालय के ग्रामीणों के एक समूह ने असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में एक वन कार्यालय में तोड़फोड़ की, और आग लगा दी है। 

बता दें कि, एक दिन पहले पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प में छह लोगों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले के मुकरोह गांव के निवासी बीती रात चाकू, छड़ और लाठियों से लैस होकर असम के खेरोनी फॉरेस्ट रेंज के तहत अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित एक बीट कार्यालय के सामने एकत्र हुए और ढांचे में आग लगा दी। 

इतना ही नहीं भीड़ ने वन कार्यालय में तोड़फोड़ की और परिसर में खड़ी फर्नीचर, दस्तावेज और मोटरसाइकिल जैसी संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया। गनीमत रही कि, वहां तैनात वनकर्मियों के अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।