DevBhoomi Insider Desk • Thu, 24 Mar 2022 7:30 am IST
चीन और यूरोप में कोरोना का कहर, क्या नए स्ट्रेन से बढ़ेगी भारत की चिंता?
एशिया और यूरोप के कई देशों में कोरोना वायरस तबाही मचा रहा है। पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में भारी उछाल देखने को मिला है। चीन, दक्षिण कोरिया और जर्मनी में सर्वाधिक मरीज मिल रहे हैं। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के पीछे ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट को वजह माना जा रहा है। नया सब-वेरिएंट स्टील्थ ओमीक्रोन (Stealth) सामने आया है। इसे BA.2 के नाम से भी जाना जाता है। ओमीक्रोन के सब वैरिएंट BA-2 की वजह से यूरोप में कोरोना के मामलों में भारी बृद्धि हुई है। भारत में फिलहाल कोरोना के मामलों में भारी गिरवाट देखी जा रही है, लेकिन विशेषज्ञ पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि देश में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। एशिया और यूरोप के कुछ हिस्सों में कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह राज्यों को कोरोना की चौथी लहर को रोकने के लिए एहतियाती उपाय करने के लिए सचेत किया था। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या देश में कोरोना की चौथी लहर आने के संकेत मिल चुके है। क्या कहते हैं विशेषज्ञ।