मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में इंटरनेशनल रोटरी क्लब के अध्यक्ष शेखर मेहता के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की। इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, जल संरक्षण और अन्य क्षेत्रों में राज्य सरकार को सहयोग देने पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में अनेक कार्य कर रही है। इसमें रोटरी क्लब ने सहयोग है। उन्होंने कहा कि सीमान्त क्षेत्रों से पलायन रोकना जरूरी है। वहीं मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि रोट्री क्लब राज्य में 10 हजार पौधे रोपेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को क्लब हर संभव सहयोग देने का प्रयास करेगा।