सोमी अली से लेकर संगीता बिजलानी और ऐश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ तक सलमान खान के अफेयर्स के किस्से इंडस्ट्री में मशहूर हैं। आज हम आपको सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड सोमी अली के बारे में बताने जा रहे हैं। इनका अफेयर पूरे आठ सालों तक चला था लेकिन बात शादी तक पहुंच पाती इससे पहले ही इनका ब्रेकअप हो गया था।
आपको बता दें कि सोमी अली फ्लोरिडा से भारत सिर्फ सलमान खान से शादी करने के इरादे से ही आई थीं। उन्होंने कुछ फिल्मों जैसे ‘अंत', 'तीसरा कौन', 'अग्निचक्र' आदि में काम किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इस बीच एक्ट्रेस के सलमान से अफेयर के किस्से आम हो चले थे।
इसी बीच फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को दिल दे बैठे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खुद सोमी अली ने एक बार किसी इंटरव्यू में बताया था कि सलमान खान उनके ब्वॉयफ्रेंड थे लेकिन ऐश्वर्या के बीच में आने के बाद उनका रिश्ता टूट गया था। जिसके बाद सोमी अली ने आज तक शादी नहीं किया।