पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहीं आतंकी घटनाओं से वहां के लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा और नाराजगी लगातार बढ़ती ही जा रही है।
वहीं आज देश में फैली अव्यवस्था को लेकर उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रर्दशन किया। दरअसल, अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तर पश्चिमी इलाके में हाल के दिनों में आतंकी और अपहरण की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
बता दें कि, हाल के दिनों में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं और माना जा रहा है कि इन आतंकी घटनाओं के पीछे प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान का हाथ है।