Read in App


• Tue, 22 Jun 2021 6:51 pm IST


अतिक्रमण की चपेट में बागेश्वर नगरी


बागेश्वर-बाबा बागनाथ की नगरी बागेश्वर प्रशासन व नगर पालिका की लापरवाही से अतिक्रमण की भेंट चढ़ रही है। यदि समय रहते अतिक्रमण को रोकानहीं गया तो यहां मुश्किलें बढ़ती रहेंगी। हाल यह है कि अतिक्रमण की जद में स्कूल, सड़क व अस्पताल व नदी नाले भी आ गए हैं। जिला मुख्यालय में प्रशासन के बार बार अतिक्रमण हटाने के आदेश हवाई साबित हुए हैं। जिला मुख्यालय समेत गरुड़, कपकोट, कांडा क्षेत्र में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। गरूड, कपकोट, ताकुला रोड में अतिक्रमण के चलते सड़कों का चैडीकरण नहीं हो पा रहा है। अतिक्रमणकारियों ने सड़क व नदी के किनारे अतिक्रमण करके व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनाए हैं। वहीं भागीरथी नाले के उपर तक लेंटर डालकर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिला अस्पताल की भूमि भी अतिक्रमण की चपेट में है। जिससे अस्पताल के विस्तारीकरण में दिक्कतें आ रही है।