Read in App


• Mon, 1 Mar 2021 10:09 am IST


विज्ञान दिवस पर दून के स्कूल-कॉलेजों में हुए विभिन्न आयोजन


राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर दून के केंद्रीय संस्थानों और स्कूल-कॉलेजों में विभिन्न आयोजन हुए है । इस मौके पर सर सीवी रमन को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान दून के विज्ञानियों और शिक्षाविदों ने कहा कि आज युवाओं को अपनी कल्पना और विचारों को साकार करने के लिए बेहतर अवसर मिल रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं में बालपन यानी प्राथमिक कक्षाओं से ही विज्ञान के प्रति रुचि का बीज बोने पर जोर दिया। 


रविवार को भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आइआइपी) में 'द रोल ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन इन शेपिंग द फ्यूचर ऑफ एजुकेशन, स्किल्स एंड वर्क' विषय पर ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया।