चमोली-सरतोली-लासी मार्ग की खस्ताहालत को सुधारने और सड़क निर्माण की मजिस्ट्रेटी जांच की मांग को लेकर फर्स्वाणफाट क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से भेंटकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ग्राम प्रधानों ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र में यातायात का एकमात्र साधन है, लेकिन करोड़ों रुपये खर्च करने पर भी सड़क बदहाल बनी है। स्थिति यह है कि सड़क 15 वर्षों से निर्माणाधीन है लेकिन आज तक यह वाहनों के चलने लायक नहीं बन सकी है।