Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Oct 2022 4:36 pm IST


जल्द होगा उत्तराखंड कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस की नई और छोटी कार्यकारिणी शीघ्र ही वजूद में आने वाली है, जो प्रदेश कार्यकारिणी की सूची कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के पास पहुंची है, उसमें 28 प्रदेश महामंत्री और 20 से 22 के आसपास कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के नाम शामिल हैं.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि इस बार छोटी कार्यकारिणी दो फेस में निकाली जाएगी. इसमें 50 के आसपास सचिव रहेंगे, जैसे ही आलाकमान से अनुमोदन हो जाता है तो दूसरी सूची भी निकाली जाएगी. इसमें कुल मिलाकर 35 से 38 महामंत्री रहेंगे, उन्होंने बताया कि इस बार कार्यकारिणी को लेकर यह परिवर्तन देखने को मिलेगा कि इस बार महामंत्रियों को कहीं न कहीं के प्रभार सौंपे जाएंगे.