देहरादून। कंट्रोल रूम के माध्यम से ट्यूनी पुलिस को सूचना मिली कि काण्डा बैंड के पास एक टैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। थानाध्यक्ष मय फोर्स के साथ घटनास्थल में जाकर देखा तो एक टैक्टर मुख्य सडक से 600 मी0 गहरी खाई में गिरा हुआ था। मौके पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा मिला। जिसे गहरी खाई से बहार निकाला गया व 108 के माध्यम से त्यूनी अस्पताल लाया गया। जहॉ डाक्टर द्धारा चालक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटनास्थल राजस्व क्षेत्र होने के कारण अन्य कार्यवाही राजस्व पुलिस द्धारा की जा रही है।