Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Sep 2021 6:30 am IST


पिकनिक मनाने मालदेवता गए थे दोस्‍त, हाथी ने युवक को पटककर मार डाला


 क्लमेनटाउन से पिकनिक मनाने के लिए मालदेवता स्थित सरोली गए तीन युवकों में से एक को हाथी ने जमीन पर पटक दिया। कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान साबाज निवासी ओगलभट्टा क्लेमेनटाउन के रूप में हुई है।
हेमराज शर्मा ने बताया कि वह तीन साथी घूमने के लिए आए थे। अचानक छह हाथियों का झुंड उनकी ओर आया। हाथियों को देख वह भागने लगे। दो साथी एक तरफ भागे जबकि शाबाज दूसरी तरफ भागा और झाडि़यों में छिप गया। हाथी ने उसे झाडि़यों से निकाला और जमीन पर पटक दिया। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। रेंजर पवन नेगी ने बताया कि युवक की मृत्यु हो गई है।