बागेश्वर : दुर्गा पूजा महोत्सव और रामलीला मंचन के दौरान नुमाईशखेत मैदान में नगर पालिका ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए दुकानें बनाई। इनके आवंटन होते ही विरोध शुरू हो गया। पहले दिन व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भी दुकान को लेकर रार बढ़ गई। व्यापारियों ने एसडीएम से मुलाकात कर दुकान हटाने की मांग की। कहा कि महोत्सव स्थल का व्यावसायीकरण कतई नहीं होने दिया जाएगा।