रुद्रपुर। बिजली की लाइन में फॉल्ट सही करने के दौरान लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। इस दु:खद घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का दाह संस्कार कराया गया। मृतक लाइनमैन अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गया है।
इंदिरा कालोनी, गली नंबर छह निवासी दिनेश शर्मा (33) पुत्र राम प्रसाद ऊर्जा निगम में उपनल के माध्यम से बतौर लाइनमैन तैनात था। वह सिडकुल स्थित पावर हाउस में कार्यरत था।