किच्छा। बस्ती उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शव किच्छा स्थित उनके आवास से बरामद हुआ। सूचना पर उनके परिजन यहां पहुंच गए हैं। वे पिछले पांच साल से अकेले यहां बंडिया भट्टा में बने अपने मकान में रह रहे थे।
मूल रूप से पांडे पोखरा गांधीनगर बस्ती (यूपी) निवासी रामकृत राम (66) पुत्र भूरे राम फैजाबाद यूपी में सेवायोजन विभाग के निदेशक पद से साल 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने यहां बंडिया भट्टा में नमक फैक्ट्री के निकट कालोनी में अपना मकान बना लिया था। दीपावली के दिन बृहस्पतिवार को कालोनी के लोगों ने उनके मकान को कई दिन से बंद होने और उसमें से दुर्गंध आने की सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी।