Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 4 Mar 2022 5:37 pm IST

जन-समस्या

दिग्तोली क्षेत्र में चीड़ की अवैध लकड़ी के साथ तीन गिरफ्तार


सीमांत जिले में लकड़ी तस्करों पर लगाम कसने को वन विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग ने जिला मुख्यालय के नजदीकी दिग्तोली क्षेत्र से तीन युवाओं को चीड़ के 25 तख्तों के साथ दबोच लिया। तीनों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी ने बताया कि बीती रात्रि वन विभाग की टीम दिग्तोली क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान तीन लोग सड़क किनारे लकड़ी के तख्तों के साथ दिखाई दिए। पूछताछ करने पर तीनों युवक लकड़ी के कोई वैध कागज नहीं दिखा सके। जिस पर बिट्टू, प्रकाश और कमल को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों से चीड़ की लकड़ी के 25 तख्ते बरामद किए गए। जिसकी कीमत 35 हजार रुपये आंकी गई है। तीनों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।