Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Sep 2021 5:33 pm IST


सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट फिर बने व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष


व्यापारियों के लिए पैकेज घोषित करें सरकार ...चौधरी
हरिद्वार । प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने हरिद्वार सुभाष घाट पर आहुत बैठक में महानगर की कार्यकारिणी की घोषणा की और सरकार से माँग  की कि  चार धाम यात्रा खोलने के बावजूद कोई अच्छी व्यवस्था नही की है और कोरोना काल में समय की कोई सहायता नहीं की । सरकार तत्काल एक आर्थिक पैकेज जारी करे अब बर्दाश्त की सीमा समाप्त हो गई है ।
महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट,महामंत्री दीपक गोनियाल व हरीश शर्मा,कोषाध्यक्ष दीप चंद,उपाध्यक्ष मनोज सिरोही,सचिन कोशिक,मीडिया प्रभारी रिकी अरोरा,संगठन मंत्री जय सिंह पवाँर,प्रवक्ता अनुज गुप्ता व सचिव विमल सक्सेना को बनाया गया है ,युवा शर्मा अध्यक्ष संजय पल को बनाया गया है ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा आज चार धाम यात्रा  कोर्ट ने खोल दी है पर अभी सरकार ने यात्रा के लिए कोई सुविधा नहीं दी है व्यापारी को उसके हाल पर छोड़ दिया है और आज व्यापारी त्रस्त है पर अपनी पीड़ा किसी को सुना भी नहीं पा रहा है सरकार ने एक बार भी व्यापारी को बुला कर उनका दर्द जानने की कोशिश नहीं की है ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सुमित अरोरा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र चोटाला ने कहा कि प्रदेश व्यापार मण्डल आज प्रदेश भर के व्यापारियों को पसंद बन गया है ।
बैठक में मुख्य रूप स अनुशासन समिति अध्यक्ष सुदीश सोतरिय,प्रदेश उपाध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट,प्रदेश उपाध्यक्ष आदेश मारवाड़ी,अशोक गिरि,युवा प्रदेश महामंत्री विशालमूर्ति भट्ट,पूर्ण पाण्डे,शहर अध्यक्ष सागर कुमार,मनीष जेन,मनोज वर्मा,मयंक गुप्ता,विशाल भट्ट लखन शर्मा,चंद्रशेखर गोस्वामी,हरविंदर व मिरतनजय आदि उपस्थित रहे ।