चंबा-धरासू हाईवे पर ढिक्यारा गाड में ऑल वेदर रोड का काम बंद कराने के बाद बुधवार को तहसीलदार और बीआरओ के अधिकारी ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे। उन्होंने 12 मार्च तक का समय मांगते हुए कहा कि इस दौरान सिंचाई विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण कर नहर निर्माण की कार्रवाई शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।थौलधार ब्लाक में राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण करने के दौरान खांड-बिड़कोट गांव की सिंचाई नहर के पाइप उखाड़ दिए थे। तब से ही ग्रामीण नहर बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कई बार आश्वासन के बाद भी नहर का काम शुरू नहीं किया गया। बुधवार को वादे के मुताबिक मौके पर ग्रामीणों से मिलने पहुंचे तहसीलदार किशन सिंह महंत और बीआरओ के एओसी एबी सिंह ने सिंचाई विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण के लिए 12 मार्च तक का समय मांगा है। प्रधान चतर सिंह चौहान ने कहा कि कई बार आश्वासन मिलने के बाद भी एक किमी नहर नहीं बन पाई है, जिससे ग्रामीणों की पांच सौ नाली बंजर पड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि तय समय पर संयुक्त निरीक्षण कर नहर बनाने की कार्रवाई शुरू नहीं की जाती है, तो ग्रामीणों को फिर 13 मार्च से काम बंद कराने को मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर बलदेव कुमाईं, सुंदर सिंह चौहान, सतीश चंद्र रमोला, दर्शन लाल, रूप लाल, गोविंद लाल, अब्बल सिंह नेगी, राजूराम और रविंद्र आदि मौजूद थे।