क्षेत्र में नशामुक्ति को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने लंबगांव स्थित महेड़ देवता मंदिर से पार्किंग तक विशाल जन रैली का भी आयोजन किया। पूर्व जिपंस मुरारी लाल खंडवाल ने कहा कि आजकल शराब गांव- गांव में मिल रही है, जिसका सेवन कर युवा पीढ़ी सतमार्ग से भटक रही है। इस पर सरकार को जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि हमारी युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे। शराब के बढ़ते प्रचलन से महिलाएं भी घरेलू हिंसा की शिकार हो रही है। इस मौके पर समिति अध्यक्ष कुंवर सिंह पंवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्धवीर राणा, पूर्व सभासद सौरभ रावत, तरुण देवी, प्रधान संगठन अध्यक्ष लोकपाल सिंह कंडियाल, बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजपाल राणा, नारायण सिंह राणा, दयाल सिंह सजवाण, कुंदन सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।