टनकपुर। टनकपुर में चकरपुर, यूएसनगर के एक अधेड़ की मौत हो गई। रोडवेज स्टेशन में अचानक चक्कर आकर अधेड़ बेहोश हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम एक अधेड़ रोडवेज स्टेशन में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। प्रभारी एसएचओ बीएस बिष्ट ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस को मौके पर भेजा गया। बताया कि अधेड़ को तुरंत उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। आधार कार्ड के अनुसार अधेड़ की पहचान खेतलसंडा, चकरपुर, यूएसनगर निवासी 66 वर्षीय पीतांबर प्रसाद पुत्र जसराम के रुप में हुई। सीएमएस डॉ़ घनश्याम तिवारी और डॉ़ आफताब आलम ने बताया कि अधेड़ की मौत उपजिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी। बताया कि मौत की स्पष्ट वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी। इधर मृतक पीतांबर की बहू मीना देवी ने बताया कि उनके ससुर शुगर के मरीज थे। बताया कि वह चल्थी पशु विभाग में चतुर्थ श्रेणी पद से रिटायर्ड थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।