चंपावत : शौर्य दिवस पर चम्पावत में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। नवोदय की छात्राओं ने बस स्टेशन से सैनिक कल्याण कार्यालय तक मार्च पास्ट किया। इस दौरान कार्यालय परिसर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी, जिला सैनिक एवं कल्याण अधिकारी रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल बीपी भट्ट समेत तमाम लोगों ने शहीद स्मारक में पुष्प चक्र अर्पित किए। वन पंचायत सभागार कारगिल योद्धा दान सिंह मेहता को शॉल ओढा कर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।