Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Jan 2022 2:00 pm IST

नेशनल

जल्द बदलने वाली है क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया


पेमेंट कंपनी माइनिंग सिस्टम बना रही है. इस पेमेंट कंपनी को पहले  के नाम से जाना जाता था. अब ये माइनिंग सिस्टम बनाने के लिए टीम हायर कर रही है. इसको लेकर कंपनी के एग्जीक्यूटिव ने जानकारी दी. आपको बता दें इस कंपनी के हैं. इन्होंने पिछले साल नंवबर में ट्विटर से इस्तीफा दे दिया था.न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार कंपनी के हार्डवेयर जेनरल मैनेजर ने बताया कि वो माइनिंग को हर तरीके से ज्यादा ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटेड और एफिशिएंट बनाना चाहते हैं. इसमें इसे खरीदने से लेकर सेटअप तक और मेंटेनेंस से लेकर माइनिंग तक शामिल हैं. उन्होंने बताया वो इसमें इसलिए इंटरेस्ट दिखा रहे हैं क्योंकि माइनिंग अब Bitcoin को क्रिएट करने से आगे बढ़ चुका है. इसे वो फ्यूचर में लॉन्ग-टर्म जरूरत के तौर पर देख रहे हैं जो पूरी तरीके से डिसेंट्रेलाइज्ड और परमिशनलेस हो.