हरिद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर 36 तेलियान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मजाहिर हसन ने गुलजार चाय वाले की गली में सीवर लाईन डालने के कार्य का शुभारंभ कराया। मजाहिर हसन ने कहा कि क्षेत्र में लोग लंबे समय से सीवर चैक होने की समस्या से परेशान थे। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने संबधित विभाग से संपर्क कर समस्या का समाधान किए जाने की मांग की। उनकी संस्तुति पर विभाग ने गुलजार चाय वाले की बराबर वाली गली में सीवर लाईन बिछाने का कार्य शुरू करा दिया है।
एक सप्ताह के भीतर कार्य पूर्ण हो जाएगा तथा लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए वे हर समय तत्पर रहेंगे। क्षेत्रवासियों को सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाना ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि वार्ड में सफाई व्यवस्था, पेयजल, बिजली, सड़क आदि जनसमस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी लोगों को दिलाया जाएगा।
मजाहिर हसन ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार निरंतर जनकल्याणी योजनाओं की शुरूआत कर लोगों तक उसका लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपकर पार्टी नेतृत्व ने सराहनीय निर्णय लिया है। मदन कौशिक के प्रदेश अध्यक्ष बनने से हरिद्वार की जनता को सम्मान मिला है। प्रशासनिक व नेतृत्व क्षमता के धनी मदन कौशिक के नेतृत्व में आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचण्ड बहुमत हासिल कर प्रदेश में सरकार बनाएगी। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद रहे।