गुजरात में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले छापेमारियों का दौर शुरु हो गया है। किसी भी तरह की गतिविधि पर लगाम लगाने के लिए एटीएस और जीएसटी सतर्क हो गयी है।
जानकारी के मुताबिक, राज्य एटीएस और जीएसटी के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने राज्य में 150 स्थानों पर छापेमारी की। गुजरात के सूरत, अहमदाबाद, जामनगर, भरूच, भावनगर जिलों में छापेमारी की गई। दरअसल, अधिकारियों को टैक्स चोरी और हवाला कारोबार की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
वहीं चुनाव आयोग के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने राज्य में 71 करोड़ 88 लाख रुपये बरामद किए हैं। मुंद्रा पोर्ट से 64 करोड़ रुपये के खिलौने और सामान भी जांच एजेंसी ने जब्त किए हैं। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।