Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 Aug 2022 8:00 pm IST

अपराध

बढ़ सकती हैं बिहार डिप्टी सीएम की मुश्किलें, सीबीआई, IRCTC होटल घोटाला मामले में ट्रायल करेगी तेज


बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनते ही  डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। 

दरअसल, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अदालत से IRCTC होटल घोटाला मामले में ट्रायल तेज करने की मांग की है। इस घोटाले में उस समय के रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बिहार के वर्तमान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और 11 अन्य को एजेंसी के आरोपी बनाया गया था। 

वहीं अब मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के लालू प्रसाद और अन्य कथित रूप से शामिल लोगों के खिलाफ दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के 4 साल बाद भी आरोप तय नहीं किया जा सका है।