युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चम्पावत मोटर स्टेशन में शनिवार को केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने स्टाफ नर्स की तैनाती में घपला, बढ़ती महंगाई और राज्य में अस्थिरता फैलाने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हर क्षेत्र में फेल साबित हुई है।
युकां जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने दोनों सरकारों के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि स्टाफ नर्स भर्ती मामले में वायरल हुए ऑडियो से साफ जाहिर होता है कि राज्य सरकार नियुक्ति के एवज में घूस ले रही है।