Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Nov 2024 11:51 am IST


नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 22 साल से फरार बदमाश को किया गिरफ्तार


हल्द्वानी: 22 साल से फरार दस हजार रुपए का इनामी बदमाश उत्तराखंड और यूपी पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्त में आया. बदमाश के पास से पुलिस को तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. पकड़ा गया आरोपी नैनीताल पुलिस के साथ-साथ यूपी पुलिस का इनामी बदमाश है. आरोपी के खिलाफ दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान में आधा दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा किया.

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि इनामी और फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आरोपी नौशाद निवासी हापुड़ यूपी हाल निवासी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में 2002 में मुकदमा दर्ज हुआ था. लंबे समय से नैनीताल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ ही नहीं आ रहा था.

पुलिस के मुताबिक रविवार रात को उन्हें सूचना मिली कि बदमाश नौशाद हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र में है. इसके बाद नैनीताल पुलिस ने यूपी पुलिस की मदद से रविवार रात को नौशाद के संभावित ठिकाने पर दबिश दी. पुलिस ने बचने के लिए आरोपी नौशाद ने फायरिंग की. जवाब में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई. इस मुठभेड़ में पुलिस की एक गोली बदमाश नौशाद के पैर में लगी, जिससे वो घायल हो गया.

यूपी और उत्तराखंड पुलिस ने मौका देखकर बदमाश नौशाद को वहीं पर दबोच लिया. इसके बाद पुलिस बदमाश नौशाद को हॉस्पिटल लेकर गई, जहां उसका उपचार चल रहा है. नौशाद के पास से पुलिस को 315 बोर का तमंजा और कारतूस मिला है. आरोपी मोटरसाइकिल से भागने के फिराक में था. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण ने बताया कि बदमाश को रिमाइंड पर लेने की कार्रवाई की जा रही है.