उधमसिंह नगर-वन निगम के नोगवा द्वितीय डिपो में आग लगने से वहां रखे लट्ठे जल गए। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
बुधवार देर शाम पीलीभीत रोड पर वन निगम के नोगवा द्वितीय डिपो में रखे यूकेलिप्टस के लट्ठों एवं जड़ों में अचानक आग लग गई। निगम कर्मचारी व अधिकारी कुछ समझ पाते कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर दमकल टीम दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने डिपो में फैलती आग पर काबू पाकर डिपो में रखी लकड़ी को बचा लिया। सूचना पर टनकपुर से डीएसएम आन सिंह कादली भी मौके पर पहुंचे। कादली ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। दमकल टीम में मकबूल हुसैन, सुरेंद्र सिंह, राजेश मेहता, मनोज कुमार, त्रिभुवन सिंह, सत्येंद्र यादव आदि थे।