Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Feb 2023 11:00 am IST

नेशनल

AI चैटबॉट ने एलन मस्क और पीएम मोदी को बताया विवादित, लिस्ट में इनका नाम भी किया शामिल...


पिछले कुछ दिनों से माइक्रोसॉफ्ट का चैटबॉट अपने बेतुके जवाबों के कारण चर्चा में है, और ChatGPT भी पूरा साथ दे रहा है। 

ChatGPT की पहचान एक अच्छे और सुलझे हुए चैटबॉट के रूप में है। लेकिन अब ChatGPT ने भी ऐसा जवाब देने लगा है, जिससे विवाद पैदा हो सकता है। दरअसल, ChatGPT ने एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विवादित शख्सियत बताया है। इस्साक लैटेरेल ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। 

इस वीडियो में ChatGPT ने एलन मस्क, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, कान्ये वेस्ट, नरेंद्र मोदी और अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को विवादास्पद माना है। लैटेरेल के ट्वीट पर एलन मस्क ने प्रतिक्रिया दी है। लैटेरेल ने एक लिस्ट शेयर की है, जिसमें संभावित विवादास्पद शख्सियत के नाम है। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और किम कार्दशियन को विवादास्पद करार दिया।