Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Mar 2023 12:30 pm IST

अपराध

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर टिहरी के युवक से लाखों की ठगी


देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन आरोपियों ने एक युवक से लाखों रुपए की ठगी कर डाली है. आरोपियों द्वारा पीड़ित को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर हावड़ा रीजन के एक स्टेशन पर भी भेजा गया था. पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.अशोक राज निवासी टिहरी गढ़वाल ने शिकायत दर्ज कराई कि जनवरी 2022 में उनके ससुर गोविंद सिंह ने बताया कि उनका परिचित राकेश बिष्ट रेलवे में नौकरी दिलाने की बात कह रहा था. उसके बाद अशोक राज ने आरोपी राकेश बिष्ट से मुलाकात की. राकेश ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया. उसने टीटीई की नौकरी के लिए छह लाख रुपए का खर्चा बताया. अशोक राज नौकरी के लिए तैयार हो गया.इसके बाद आरोपी राकेश बिष्ट ने अशोक राज से कुल सात लाख 20 हजार रुपए ले लिए और कहा कि उसकी नियुक्ति यहां नहीं हो सकती है. आरोपियों ने मेडिकल के नाम पर एक लाख 20 हजार रुपए और हड़प लिए.इसके बाद भी अशोक राज की नौकरी नहीं लगी. जब अशोक राज द्वारा अपने रुपए वापस मांगे गए तो आरोपी टालमटोल करने लगे. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित अशोक राज की तहरीर के आधार पर आरोपी राकेश बिष्ट, सत्य प्रकाश और दिलीप के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.