Read in App


• Fri, 9 Aug 2024 5:04 pm IST


रतमटिया और कौलाग गांव में फिर दिखा तेंदुआ


गरुड़ (बागेश्वर)। विकासखंड के रतमटिया और कौलाग गांव में तेंदुआ बार-बार आबादी की ओर धमक रहा है। बृहस्पतिवार रात ग्रामीणों को फिर तेंदुआ दिखाई दिया। लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।रतमटिया और कौलाग गांव में एक सप्ताह से रोजाना तेंदुआ दिखाई दे रहा है। तेंदुए के डर से ग्रामीण रात में अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। रतमटिया के ग्रामीणों ने कहा कि तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाने के संबंध में वन विभाग से कई बार कहा, लेकिन विभाग ने आज तक पिंजरा नहीं लगाया। इधर अणां, लोहारचौरा, गैरलेख, ककड़धार, ग्वाड़पजेना में जंगली सुअर ने खेतों में लगी फसल नष्ट कर दी है।